बांग्लादेश का यह खिलाड़ी वायरल, टीम इंडिया की इस तिकड़ी को किया ढेर

# ## Game National

भारतीय गेंदबाजों की शानदार कोशिश से बांग्लादेश पहले ही दिन 150 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके बाद लगा जैसे टीम इंडिया के बल्लेबाज बांग्लादेश के छक्के छुड़ा देंगे, लेकिन हुआ उल्टा। मेहमान टीम ने भारतीय बल्लेबाजों को एक के बाद एक कई झटके दिए।

रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा भी 54 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कोहली खाता तक नहीं खोल सके। हालांकि दूसरे दिन मयंक अग्रवाल और रहाणे ने टीम को फिर से मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है। टी ब्रेक तक इंडिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट खोकर 153 रनों की लीड दे दी थी। अभी मयंक अग्रवाल 156 और रहाणे 82 रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं।

10वीं बार शून्य पर आउट हुए कोहली
विराट कोहली अब तक 83 टेस्ट मैचों में 10वीं बारी शून्य पर आउट होने का अनचाहा आंकड़ा बना चुके हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले कोहली से काफी उम्मीदें थीं लेकिन शुक्रवार को वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

बांग्लादेश के 26 साल के मध्यम गति के तेज गेंदबाज अबू जाएद ने एक के बाद एक रोहित, पुजारा और कोहली का विकेट चटकाकर धूम मचा दी है। घरेलू टेस्ट में तीसरी बार विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए हैं।

विराट कोहली 10 बार शून्य पर आउट हुए
4 बार गोल्डन डक, 4 बार सिल्वर डक, 1 बार चौथी और 1 बार 11वीं गेंद पर आउट हो चुके हैं।