टेक कंपनी इंफिनिक्स ने आज भारत में अपने सबसे खास स्मार्टफोन एस5 लाइट (Infinix S5 Lite) को लॉन्च किया है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने इस फोन की लॉन्चिंग से पहले ही कीमत और कुछ फीचर्स के साथ टीजर भी जरी किया था। वहीं, अब ग्राहक इंफिनिक्स एस5 लाइट को फ्लिपकार्ट पर से खरीद सकेंगे।
इंफिनिक्स एस5 लाइट की कीमत
कंपनी ने इंफिनिक्स एस5 लाइट के चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये रखी है। वहीं, ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से मिडनाइट ब्लैक और वायलेट कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे।
इंफिनिक्स एस5 लाइट की स्पेसिफिकेशन
इस फोन को पंचहोल वाला 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इंफिनिक्स एस5 लाइट का कैमरा
कंपनी इंफिनिक्स एस5 लाइट के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और लो लाइट सेंसर मौजूद है। साथ ही ग्राहक 16 मेगापिक्सल वाले एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फ्रंट कैमरा से बेहतरीन सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को एलईडी लाइट का सपोर्ट मिला है।
इंफिनिक्स एस5 लाइट की बैटरी और कनेक्टिविटी
इंफिनिक्स ने इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 4जी Volte और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यूजर्स को 4,000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा।
