(www.arya-tv.com) सोशल मीडिया का दौर है, सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए यूट्यूबर और रील बनाने वाले कहीं भी रील और वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. कई बार रील बनाना लोगों को तब भारी पड़ जाता है जब वे अपने द्वारा की गई लापरवाही का शिकार हो जाते हैं. कई लोग ऐसी जगहों पर रील बनाना शुरू कर देते हैं कि जो कि सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं होती है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर रील बनाती नजर आ रही है, रील बनाते हुए ही वो एक हादसे का शिकार हो जाती है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला जो कि सड़क पर रील बना रही है, उसका पूरा ध्यान रील बनाने में होता है, इतने में उसके पास एक बाइक सवार महिला के पास आता है. महिला कुछ समझ पाए इससे पहले ही लाइक सवार महिला के गले से चेन तोड़ कर वहां से भाग जाता है.
महिला को बहुत देर तक समझ नहीं आता कि उसके साथ हुआ क्या है. इसके बाद वीडियो में आवाज आती है कि चेन और मंगलसूत्र दोनों गए. घटना गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
लोगो ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो को एबीपी न्यूज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं करीब 10 हजार लोगों द्वारा वीडियो को लाइक किया गया है. लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा…आंटी अब गाना गाओ, मेरा चैन वैन सब उजड़ा. एक और यूजर ने लिखा…चोर की वजह से आंटी का वीडियो वायरल हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कैमरा मैन को गाड़ी का नंबर प्लेट कवर करना चाहिए था.