12 वर्षीय छात्र को DCM ने रौंदा, माँ के साथ सब्जी लेने गया था बाजार

Lucknow

सरोजनी नगर। थाना क्षेत्र बन्थरा के हरौनी कस्बे की साप्ताहिक बाजार से अपनी मां के साथ वापस घर जा रहे एक 12 वर्षीय छात्र को पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची हरौनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर ग्राम सभा के मजरे रौतापुर के रहने वाले किसान रामनरेश मौर्य का पुत्र अनिकेत मौर्य अपनी मां श्रीमती के साथ हरौनी बाजार से शाम लगभग 5:00 बजे अपने घर रौतापुर पैदल जा रहा था जब वह नारायणपुर के समीप सीको आईटीआई कॉलेज पहुंचा था तभी कटी बगिया से मोहान की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम संख्या यूपी 74 t4752 ने पीछे से अनिकेत को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर डीसीएम छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया है। अनिकेत के परिवार में मां बाप सहित एक बड़ी बहन प्रिंसी व छोटा भाई आदित्य है।