(www.arya-tv.com) छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इसके अलवा बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है. घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के पासे से खतरनाक ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं.
पुलिस के जवान अभी भी जंगलों में मौजूद हैं और पूरे इलाके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के पास इंसास एलएमजी, एके-47 जैसे खतरनाक ऑटोमैटिक हथियार बरामद किया गया है. यह मुठभेड़ गंगालूर थानाक्षेत्र के कोरचोली और लेन्द्रा के जंगलों में चल रही है. हालांकि इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.