कई बार लोग किसी कारणवश अपने फोन का स्क्रीन लॉक पैटर्न भूल जाते हैं, जिसके बाद फोन अनलॉक करने के लिए फॉर्मेट करना पड़ता है। इस परेशानी से बचने के लिए हम आपको चार ऐसे तरीके बताने जा रहे है, जिससे आप आसानी से फोन अनलॉक कर सकेंगे।
एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर की लें मदद
एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर गूगल के अकाउंट से लिंक होता है। यूजर्स अगर फोन का लॉक भूल जाते हैं, तो वह दूसरे डिवाइस में गूगल लॉगइन कर एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर पर फोन को सर्च कर सकते हैं। इसके बाद आप आसानी से स्मार्टफोन को अनलॉक कर पाएंगे। लेकिन इसके लिए फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
फॉरगेट पैटर्न फीचर की लें सहायता
अगर आप पांच बार से ज्यादा फोन का पैटर्न गलत एंटर करते है, तो फोन आपको ट्राई एगेन इन 30 सेकेंड का मैसेज दिखाता है। इसके बाद आपको तुंरत मैसेज के आसपास क्लिक करना होगा। अब आपको फॉरगॉट पैटर्न का ऑप्शन दिखाई देगा। ईमेल के जरिए आप लॉगइन कर फोन का नया पैटर्न सेट कर सकेंगे। इससे आपके डाटा डिलीट नहीं होगा।
फाइंड माय मोबाइल
अगर आप सैमसंग का फोन का इस्तेमाल करते है, तो फाइंड माय मोबाइल सेवा का इस्तेमाल कर सकते है। आपको सबसे पहले https://findmymobile.samsung.com/ इस लिंक पर जाकर अकाउंट बनाना होगा। अब आप इसमें लॉक माय स्क्रीन पर टैप कर डिवाइस को अनलॉक कर सकेंगे।
फैक्ट्री डाटा रिसेट
चौथा तरीका फैक्टी रीसेट का है। लेकिन इसमें आपके फोन का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा। सबसे पहले फोन को ऑफ करें। अब वॉल्यूम अप, होम बटन और ऑन बटन एक साथ दबाएं। इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से Wipe data/factory reset>Reboot system now पर क्लिक करके फोन को रीसेट कर सकते हैं। इससे आपका फोन अनलॉक हो जाएगा, लेकिन सारा जरूरी डाटा डिलीट हो जाएगा।
