INDvSA: इंदौर में इन 11 जांबाजों के दम पर वार कर सकते हैं कप्तान कोहली

Game

भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज गरुवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम से करेगी। दोनों देश के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। भारत अभी तक इस चैंपियनशिप में एक भी मुकाबला नहीं हारा है। बांग्ला टाइगर के खिलाफ विराट सेना इंदौर के मैदान पर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। जिसके लिए कप्तान कोहली एक बेहतरीन टीम संयोजन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।

ओपनर्स
टीम इंडिया की ओपनिंग की कमान इस सीरीज में भी रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल संभालेंगे। दोनों ने हाल ही में खेली गई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। रोहित और मंयक ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। रोहित ने जहां खुद को टेस्ट में एक ओपनर के तौर पर साबित किया और ताबड़तोड़ रन बनाए थे, वहीं मयंक ने भी टीम को अपनी बल्लेबाजी से मजबूती दी थी। बांग्लादेश के खिलाफ भी दोनों के उपर एक बार फिर से टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

मध्यक्रम
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा आएंगे। पुजारा का रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अबतक सिर्फ एक मुकाबले खेले हैं और दोनों पारियों में अर्धशतक की मदद से 137 रन बनाए है। पुजारा के बाद पारी संवारने का भार होगा कप्तान विराट कोहली पर।

कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले दो टेस्ट मुकाबले में 256 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक 204 रन है। इसके बाद भारतीय इनिंग्स को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के उपर। रहाणे का भी रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा रहा है। उन्होंने भी दो टेस्ट में 208 रन बनाए हैं।

विकेटकीपर
विकेटकीपर के रूप में ऋद्धिमान साहा ही इंदौर में विकेट पीछे ग्लव्स में नजर आएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साहा ने शानदार विकेटकीपिंग की थी और बल्ले से भी योगदान दिया था।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा की जगह लगभग तय है। जडेजा ने भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने गेंद से कमाल तो दिखाया ही था साथ ही जब भी तेजी से रन बनाने के जरूरत पड़ी उन्होंने इस काम को बखूबी किया था।

गेंदबाजी
भारतीय टीम की आक्रमण की कमान इशांत शर्मा के कंधों पर होगी और उनका साथ मोहम्मद शमी और उमेश यादव देते हुए नजर आ सकते हैं। तीनों ही तेज गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों को नाको चने चबावा दिए थे। स्पिनर के तौर पर आर अश्विन को टीम जगह मिल सकती है।

बांग्लादेश के खिलाप पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11ः रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।