‘ED रेड करती है और…’, चुनावी बॉन्ड पर क्या बोले RJD सांसद मनोज झा?

# ## National

(www.arya-tv.com) चुनावी बॉन्ड को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने शुक्रवार (15 मार्च) को अपनी प्रतिक्रिया दी है. सांसद मनोज झा ने कहा कि लोग इसे आज देख रहे हैं. हर किसी को इसके बारे में पहले से ही पता था. कैसी-कैसी चीजें पता चल रही हैं? उन्होंने कहा कि ईडी छापेमारी करती है और कुछ ही घंटों के बाद चुनावी बॉन्ड खरीदे जाते हैं. ये सह-संबंध देखिए, लोकतंत्र की हत्या कर रहा है.

हर नुस्खे की होती है एक्सपायरी डेट

शुक्रवार को मीडिया में दिए बयान से पहले भी मनोज झा ने एक्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी थी. बिना नाम लिए बीजेपी पर हमला बोला था. मनोज कुमार झा ने एक्स हैंडल से सोमवार को लिखा था, “इससे पहले चुनावी बॉन्ड पर आज सुबह #SupremeCourt ने #ElectoralBondScam पर #SBI के साथ-2 विश्व की सबसे धनी/बड़ी पार्टी को खुलेआम एक्सपोज किया और शाम होते-2 ‘साहेब’ की हेडलाइंस प्रबंधन टीम ने साढ़े चार साल पुराने #CAA कानून के लिए नियमावली का स्वांग कर दिया. हर नुस्खे की एक एक्सपायरी डेट होती है ये सनद रहे.”

लालू यादव की बेटी ने भी कसा तंज

वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी चुनावी बॉन्ड को लेकर हमला कर रही हैं. एक-दो नहीं बल्कि कई ट्वीट उन्होंने किए हैं. शुक्रवार को रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, झूठे वादे – झूठी गारंटी, झूठी इनकी सारी कहानी, देख लो लुटेरों, भ्रष्टाचारी चंदाखोरों की कारस्तानी.”

एक ट्वीट के जरिए रोहिणी ने यह भी कहा कि एक पाकिस्तानी कंपनी की ओर से पुलवामा हमले के ठीक दो महीने बाद चुनावी बॉन्ड के जरिए बीजेपी को चंदा देने की बात सामने आ रही है. अगर ये सच है तो भयावह है.