(www.arya-tv.com )उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक ईडी के कई अधिकार घर के अंदर मौजूद है. ईडी के कई अधिकारी घर के अंदर मौजूद है. घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात है. घर के अंदर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति भी घर के अंदर मौजूद हैं. गायत्री के महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर भी ईडी ने छापा मारा है. अमेठी के आवास विकास कालोनी और गंगागंज मोहल्ले में छापेमारी हुई है.
