अकबरनगर में अफवाह से हुए बवाल पर एक्शन में पुलिस, 7 नामजद समेत सैकड़ों के खिलाफ केस दर्ज

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में अफवाह के बाद प्रशासन की टीम पर हुए हमले मामले में पुलिस आरोपियों को बख्शने के मूड में नहीं हैं. इस मामले में 7 नामजद समेत सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के संजीव कुमार ने महानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.

रविवार को एलडीए की कार्रवाई के एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई थी, जिसके बाद आसपास खड़े तीन लोग मलबे की चपेट में आकर घायल हो थे, इस बीच मलबे में पांच लोगों की मौत की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद लोग भड़क गए और उन्होंने एलडीए के अधिकारियों पर हमला कर दिया था.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 147, 186, 336, 332, 353, 427 और सार्वजानिक संपत्ति अधिनियन की धारा 2 व 3 और दंड विधि अधिनियम की धारा 7 के तहत शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने हबिदुल, अरशद वारसी, मो. नौशाद, फजल अहमद, मो. सैफ खान, आदिल इश्तियाक, रेहान अली के खिलाफ नामजद और सैकड़ों अज्ञात पर केस दर्ज किया है.

अकबरनगर में जब एलडीए की टीम कार्रवाई कर रही थी तभी किसी ने अफवाह फैलाई की बिल्डिंग के मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद इलाक़े में तनाव हो गया और स्थानीय लोगों ने एलडीए, जिला प्रशासन, पीएसी और पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया था.

पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के सीसीटीवी फ़ुटेज और तमाम वीडियो की छानबीन की जा रही है आरोपियों की पहचान की जा रही है. प्रशासन के मुताबिक जब एलडीए की कार्रवाई की जा रही थी तो आसपास के घरों को खाली करवा दिया गया था, मना करने के बाद भी वहां कुछ लोग खड़े रहे.