(www.arya-tv.com) यूपी के कुशीनगर में एसटीएफ ने घेराबंदी कर 25000 के इनामी फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार अभियुक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर का गो तस्कर था. प्रदेश में गौ तस्करी करता रहता था. अभियुक्त भुट्टू अली के ऊपर तुर्कपट्टी थाने में मुकदमा संख्या 0186 /22 के अंतर्गत धारा 332, 353, 307, और 302 दर्ज था. मुकदमा दर्ज होने के बाद भुट्टू बराबर फरार चल रहा था.
पुलिस ने भुट्टू अली को फरार घोषित करते हुए 25000 का इनाम रखा था. अपराधियों के ऊपर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा पाबंदी लगाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में एसटीएफ ने आज इस इनामी फरार अभियुक्त भुट्टू अली को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के कुकुत्था नदी के पास अहिरन मोड़ पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ प्रदेश के जिले गोरखपुर, कुशीनगर ,संत कबीर नगर, एवं आसपास के जनपदों से बिहार प्रांत को गोवंश की तस्करी करने वाले गिरोह पर कार्रवाई हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था.
पुलिस ने गो तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार शाही के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना इकट्ठा किया गया. सूचना के माध्यम से पता चला कि कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना में पंजीकृत मुकदमा 0186 /22 के अंतर्गत गो तस्करी करने वाला और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गो तस्करी करने वाले टीम का सदस्य भुट्टू अली फरार चल रहा है. अभियुक्त के बारे में विस्तृत जानकारी संकलन करने के बाद एसटीएफ ने छानबीन करना शुरू कर दिया . सूचना के आधार पर एसटीएफ ने भुट्टू अली को घेराबंदी कर तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अहिरन मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.गो तस्कर भुट्टू अली के पास से एक तमंचा 12 बोर का,दो कारतूस जिंदा 12 बोर का ,एक मोबाइल फोन, और छः सौ रुपये बरामद हुए. एसटीएफ की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में खलबली मची हुई है. बताते चले की कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक द्वारा भी पशु तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई किए जा रहे हैं. अभियुक्त भुट्टू अली के गिरफ्तारी के संबंध में एसटीएफ ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी.