नीचे खाई, सामने पहाड़ और हवा में खराब हो गया हेलीकॉप्टर का इंजन फिर भी पायलट ने बचा ली जान

# ## International

(www.arya-tv.com)  हवाई यात्रा करने से समय की बचत होती है लेकिन कई बार ये खतरनाक भी साबित होते हैं। लापरवाही या तकनीकी खराबी के कारण कई हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं। हाल ही में हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हेलीकॉप्टर के कॉकपिट में लगे कैमरे में घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया।

हेलीकॉप्टर क्रैश का वायरल वीडियो

वीडियो अमेरिका के हवाई राज्य का बताया जा रहा है। घटना 27 फरवरी, 2024 को हुई। हेलीकॉप्टर में चार यात्रियों के साथ पायलट सवार था, जो द्वीप को देखने पहुंचे थे। जब हेलीकॉप्टर बीच के ऊपर उड़ान भर रहा था तभी उसका इंजन बंद हो गया।

हेलीकॉप्टर में खराबी के बाद पायलट हेलीकॉप्टर को उतारने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। कॉकपिट से सामने आये वीडियो में हेलीकॉप्टर कि हार्ड लैंडिंग दिखाई दे रही है। हालांकि इसके बाद क्या हुआ, कुछ पता नहीं चल पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में किसी की भी जान नहीं गई है हालांकि सामने आये वीडियो में हेलीकॉप्टर की आवाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे उसका इंजन बंद हुआ और हेलीकॉप्टर तेजी से नीचे की तरफ आने लगा। हेलीकॉप्टर जमीन पर गिरा,इसे भी वीडियो में देखा जा सकता है। वीडियो में समुद्र और पहाड़ देखे जा सकते हैं। पायलट ने सूखबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को बीच पर लैंड कराया।

हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों को मामूली चोट आई थी, जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अविश्वसनीय घटना को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं।