टेस्ट में बेस्ट टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 14 नवंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें बांग्लादेश के खिलाफ भी सीरीज जीत दर्ज करने पर होगी। पहले टेस्ट मैच में ही विराट कोहली के निशाने पर सौरव गांगुली का ये रिकॉर्ड होगा। अगर विराट 147 रन बना लेते हैं तो वह सौरव गांगुली (7212) को पीछे छोड़ देंगे। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में विराट के नाम 7066 रन दर्ज हैं। इस कड़ी में आइए एक नजर डालते हैं टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच शीर्ष भारतीय बल्लेबाज परः
सचिन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। उन्होंने 200 मैचों के 329 पारियों में 15921 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह नंबर-1 पायदान पर हैं।
राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के द वॉल कहे जाने वाले पूर्व कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 13288 रन के साथ नंबर-2 पर काबिज हैं। इसके लिए उन्होंने 164 पारियों का सहारा लिया है।
सुनील गावस्कर
वहीं, इस लिस्ट में सुनील गावस्कर 10122 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। गवास्कर ने यह कमाल 125 मैचों के 214 पारियों में किया है।
वीवीएस लक्ष्मण
टीम इंडिया के ‘वेरी वेरी स्पेशल’ माने जाने वाले बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने 134 मैचों के 214 पारियों में बनाए हैं। इस मामले में वह 8781 रन साथ चौथे नंबर पर हैं।
वीरेंद्र सहवाग
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 8586 रन के साथ पांचवे नंबर पर हैं। इसके लिए उन्होंने 104 मैचों में 180 पारियों का सहारा लिया है।
