(www.arya-tv.com) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसमें 6 जिलों को शामिल किया जाएगा। योगी कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पास हो गया है।
SCR में 6 जिले होंगे शामिल
बता दें कि SCR यानी राज्य राजधानी क्षेत्र में हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी और लखनऊ को शामिल किया जाएगा। इससे लखनऊ से सटे जिलों का तेजी से विकास होगा।
किसानों को मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव पारित
योगी कैबिनेट में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव भी पास हो गया है। नलकूप के लिए किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी।
अनपरा-मेजा में लगाए जाएंगे पावर प्लांट
बता दें कि सीएम आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में 29 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें अनपरा में 800 मेगावाट के दो पावर प्लांट लगाने संबंधी प्रस्ताव पास हो गया है। इस प्लांट को एनटीपीसी के साथ मिलकर लगाया जाएगा। पावर प्लांट लगाने की लागत 8624 करोड़ रुपये आएगी। मेजा में भी प्लांट लगाए जाएंगे।
अंबेडकरनगर, बलिया और हाथरस में पेयजल योजना के लिए मिली धनराशि
सीएम योगी ने अंबेडकरनगर जिले में नगर पंचायत जहांगीरगंज पुनर्गठन पेयजल योजना से संबंधित परियोजना के लिए 35 करोड़ 79 लाख 18 हजार रुपये, बलिया में नगर पंचायत बेल्थरारोड पेयजल पुनर्गठन योजना से संबंधित परियोजना के लिए 26 करोड़ 42 लाख 49 हजार रुपये, हाथरस में नगर पंचायत सादाबाद पेयजल योजना से संबंधित परियोजना के लिए 56 करोड़ 76 लाख 34 हजार करोड़ रुपये और मथुरा में जुगसना-बल्देव-बरौली-कैलाश एन.एच.-2 मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 53 करोड़ 26 लाख 39 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।