दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अक्तूबर, 2019 से शुरू कर दी गई है। आयोग ने पंजीकरण प्रक्रिया की विस्तार जानकारी के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी दिया गया है।
पदों का विवरण :
पद का नाम : पदों की संख्या
हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्टीरियल) 554
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 14 अक्तूबर, 2019
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 13 नवंबर, 2019
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (Senior Secondary) परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 wpm या हिंदी 25 wpm होनी चाहिए।
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन प्रक्रिया :
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर, 2019 है। ऑनलाइन आवेदन दिए गए निश्चित समय में पूरा किया गया ही मान्य होगा। आवेदन करने से पहले आगे दी गई अधिसूचना जरूर पढ़ लें।
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट पर आधारित होगा।
