(www.Arya Tv .Com) लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अयोध्या, सोनभद्र, मऊ, पीलीभीत, महोबा, ललितपुर, एटा, ललितपुर और अमरोहा सहित कई जिलों सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के बाद से प्रदर्शन हो रहे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा है कि 60 हजार से अधिक पदों पर यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए दो दिनों तक लिखित परीक्षा हुई. इसमें सरकार की कड़ी व्यवस्था के बावजूद पेपर लीक हो गए; कहीं सॉल्वर पकड़ाए हैं तो कहीं मुन्ना भाई; ऐसे में एक बार फिर से एग्जाम करवाना चाहिए. दरअसल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान के बाद से यह मामला फिर से तूल पकड़ रहा है.
सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की रिपोर्ट्स पर सरकार को घेरा था. हालांकि सरकार का दावा था कि जो कुछ हुआ है; परीक्षा सही तरीके से हुई है. जबकि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने ADG अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन कर दिया है. उनका कहना है कि जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट जल्द देगी; उससे सबकुछ साफ हो जाएगा.
अयोध्या में सड़कों पर उतरे अभ्यर्थी, मुख्य सड़क पर किया प्रदर्शन
अयोध्या में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पेपर लीक की अफवाह पर प्रदर्शन किया. इस दौरान देवकाली से मुख्य मार्ग होते हुए शहर के तिकुनिया पार्क तक मार्च किया गया. उन्होंने परीक्षा रद्द कर दोबारा टेस्ट कराने की मांग की है. बीते शनिवार और रविवार को 75000 से अधिक अभ्यर्थियों ने जनपद में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा दी थी.
सोनभद्र में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द हो
सोनभद्र कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अभ्यर्थियों ने 17-18 फरवरी की दूसरी पाली में पेपर लीक होने का आरोप लगाया है. उन्होंने परीक्षा को रद्द कर पुनः कराए जाने की मांग की है.
मऊ में पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
मऊ में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए दफ़्ती बैनर लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने और नए तरीके से इसे फिर से कराने की मांग कर डाली है. पेपर लीक करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. मोहम्मदाबाद गोहना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम को ज्ञापन दिया है.
पीलीभीत में मंत्री के घर पर प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पर हंगामा
पीलीभीत में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों की भीड़ ने राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के आवास का घेराव कर पुनः परीक्षा कराए जाने की मांग की है. वहीं मंत्री द्वारा घर से बाहर न आने पर आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया. यहां मौके पर पहुंचे sdm के साथ दो थानों की फोर्स की मौजूदगी में हंगामे को शान्त करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन लेकर मामला शांत करवाया.