अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की लड़ाई रोकने के लिए बीच में आई ‘पुलिस’

Fashion/ Entertainment

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय और रोहित शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों जमकर हाथा-पाई करते नजर आ रहे हैं । इनको अलग करने के लिए पुलिस को भी बीच-बचाव करना पड़ा ।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । इसमें अक्षय और रोहित के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों एक-दूसरे को पीटने लगे । खुद पुलिस ने आकर दोनों को अलग किया । ये वीडियो खुद अक्षय कुमार ने शेयर किया है । इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के बीच एक्टर और डायरेक्टर आपस में भिड़ गए । लेकिन इस वीडियो की हकीकत कुछ और ही है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । इसमें अक्षय और रोहित के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों एक-दूसरे को पीटने लगे । खुद पुलिस ने आकर दोनों को अलग किया । ये वीडियो खुद अक्षय कुमार ने शेयर किया है । इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के बीच एक्टर और डायरेक्टर आपस में भिड़ गए । लेकिन इस वीडियो की हकीकत कुछ और ही है।
वीडियाे में उनका साथ कटरीना कैफ ने भी दिया । कटरीना ने पहले रोहित और अक्षय की लड़ाई वाली खबर दिखाई । उसके बाद अक्षय और रोहित को वीडियो में लड़ते हुए देखा गया । वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज- एक ऐसा झगड़ा, जो आपका दिन बना सकता है ।”
बता दें कि ‘सूर्यवंशी’ को करण जौहर और रोहित शेट्टी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है । धर्मा प्रोडक्शन और रोहित शेट्टी पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म अगले साल 27 मार्च को रिलीज होगी । फिल्म में एक सीन के लिए रणवीर सिंह और अजय देवगन भी नजर आएंगे ।