(www.Arya Tv .Com)राशन की दुकानों पर धांधली की शिकायतों के मद्दे नजर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई नई मशीन कोटेदारों के लिए सर दर्द बनती जा रही है मशीनों का हाल यह है कि इनमें उपभोक्ता और तोल के बीच सामंजस्य से नहीं बैठता साथ ही कनेक्टिविटी की समस्या औरसामने आ रही है
कुछ कोटेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दिन भर में बमुश्किल 50 कार्ड ही निस्तारित किए जा पा रहे हैं अनेक उपभोक्ता बिना राशन लिए घरों को लौटने को मजबूर है क्योंकि लंबी लाइन लगने के बाद जब उनका नंबर आता है तो या तो मशीन हैंग हो जाती है या उस पर नेट नहीं आता या उसे व्यक्ति के नाम के साथ तौल का तालमेल नहीं बन पाता लगता है कि बिना पूरी जांच परख किये इन मशीनों को कोटेदारों को सौंप दिया गया है कोटेदारों का कहना है कि यदि मशीन की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो राशन वितरण प्रणाली में बहुत अधिक समय लगेगा और अनेक उपभोक्ता राशन पाने से वंचित रह जाएंगे
स्थिति यह है कि राशन दुकानों में भरा पड़ा है किंतु उसका वितरण नहीं हो पा रहा ऐसे में अधिकारियों को चाहिए कि वे इन दुकानों का भौतिक सत्यापन करें एवं होने वाली समस्याओं को स्वयं जाकर देखें और उनका निदान करें