‘सब कुछ अडाणी को दिया जा रहा, किसान-युवा की नहीं हो रही बात’, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बिहार से प्रहार

# ## National

(www.Arya Tv .Com) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जुबानी प्रहार किया है. शुक्रवार को उन्होंने बिहार के सासाराम में किसान पंचायत को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सब कुछ कारोबारी गौतम अडानी को दिया जा रहा है लेकिन किसानों और युवाओं की कोई बात नहीं हो रही है. सिर्फ और सिर्फ अडानी की बात हो रही है.

केरल के वायनाड से पार्टी सांसद के मुताबिक, एक तरफ किसान को सही रेट नहीं मिलता है दूसरी तरफ किसान की जमीन खरीदी जा रही है. हम देश के विकास के खिलाफ हम नहीं है. हम यह सवाल उठा रहे हैं कि विकास किस प्रकार का हो रहा है और किसके लिये हो रहा है.