लखनऊ(राहुल)। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस बार भी मंगलवार को सरोजनी नगर के श्री गांधी आदर्श विद्यालय अमांवा में स्थित स्वामी सागर तट पर लगने वाले मेले का इस बार भी आयोजन किया गया जिसमें सरोजनी नगर क्षेत्र के हजारों लोगों ने स्वामी सागर में स्नान कर प्राचीन हनुमान जी के मन्दिर में संकट मोचन हनुमान जी की पूजा अर्चना की मन्दिर में हवन एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया।
मेले में आल्हा,भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया वहीं मेले में पहुंचे लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। मेले में पहुंचे मोहनलाल गंज लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं अनूसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर जी ने सबसे पहले गांधी आदर्श विद्यालय के संस्थापक स्व भगवती बख्स सिंह एवं विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य स्व शीलवान सिंह जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया एवं मेले में पहुंचे क्षेत्रीय लोगों से भी मुलाकात की मेला प्रबन्धक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर राजेंद्र सिंह चौहान राजू ने बताया की मेले का आयोजन काफी वर्षों से किया जा रहा है।
मेला का आयोजन का सबसे बड़ा उद्देश्य विधालय में के पूर्व छात्रों एवं क्षेत्र के सभी लोगों से साल में मिलना होता है। मेले में पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं विधालय प्रबन्धक राम गोपाल सिंह चौहान, किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार तिवारी रिंकू, महासचिव शिव कुमार सिंह चौहान चच्चू, यूपी कोपरेटिव के अध्यक्ष कुंवर रंजीत बख्स सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा मुकेश कन्नौजिया, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार अवस्थी, रिटायर्ड डिप्टी एसपी हरीशंकर शुक्ला वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश सिंह चौहान, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री विरेन्द्र कुमार रावत, जिला प्रतिनिधि मुनेन्द्र सिंह श्यामू, कांग्रेस कमेटी के अजय सिंह चौहान अज्जू सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
