(www.Arya Tv .Com)Kisan Andolan: को लेकर हरियाणा में अब सख्ती शुरू हो गई है. शुंभ बॉर्डर को हरियाणा पुलिस ने बंद कर दिया है. इस कारण चंडीगढ़ अंबाला हाईवे पर लंबा जाम लग गया है.सोनीपत. किसान के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद हरियाणा और दिल्ली के बॉर्डर पर पुलिस ने डेरा डाला है. यहां पर सख्त पुलिस पहरा है.
हरियाणा के सोनीपत में कुंडली-सिंधु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने कई लेयर बैरिकेडिंग की है.दिल्ली पुलिस ने युद्ध स्तर पर किसानों को रोकने के लिए इंतजाम शुरू किए हैं.
सोनीपत में कुंडली बॉर्डर पर चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाईवे 44 पर इस कारण जाम लग गया है. दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती कुंडली बॉर्डर पर की गई है. दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर भी बैरिकैडिंग लगाई गई है.
ट्रैफिक और बैरिकेडिंग के चलते लोग अब पैदल अपने गंतव्य तक जा रहे हैं. सोनीपत डीसी मनोज कुमार ने पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश दिया गया है कि किसी भी किसान को जो ट्रैक्टर लेकर आ रहा है, 10 लीटर से ज्यादा डीजल और पेट्रोल ना दिया जाए. खुले में तेल देने पर पूर्णत पाबंदी लगा दी गई है.
उन्होंने कहा कि सोनीपत में किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा और अगर कोई भी कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी.