पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, 21 परियोजनाओं की देंगे सौगात, रविदास मंदिर में टेक सकते हैं मत्था

# ## Varanasi Zone

(www.Arya Tv .Com)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है. 23 और 24 फरवरी को उनका संभावित वाराणसी दौरा हो सकता है. जिसको लेकर अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी है. पीएम मोदी अपने इस दौरे में वाराणसी को 21 परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं. इसमें 9 परियोजनाओं का लोकार्पण और 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने पीएम के संभावित दौरे को लेकर सोमवार को अफसरों संग बैठक की और उनके दौरे को लेकर अफसरों को निर्देश भी दिया.

गौरतलब है कि पीएम अपने इस दौरे के दौरान रविदास मंदिर भी जा सकते है. कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां जारी है. इसके अलावा जो योजनाएं पूरी हो गई है उनकी पूरी जानकारी विभागीय अफसरों से मंगाई गई है.

इनका करेंगे लोकार्पण
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान करखियांव स्थित बनास काशी संकुल डेयरी, सिगरा स्टेडियम, रमना में तैयार वेस्ट टू चारकोल प्लांट, पंचकोशी परिक्रमा मार्ग निर्माण सहित अन्य योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

इन योजनाओं की रखेंगे आधारशिला
इसके अलावा लालपुर में निफ़्ट कैंपस, बीएचयू में प्रस्तावित नेशनल सेंटर फॉर एजिंग, लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर मल्टी लेवल कर पार्किंग, मेडिकल कॉलेज ,संत रविदास पार्क और म्यूजियम समेत कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

रविदास मंदिर में तैयारियां जारी
चुनावी साल में पीएम मोदी संत रविदास के जयंती के मौके पर सीर गोवर्धन स्थित उनके जन्मस्थान पर बने मंदिर में मत्था टेक सकते है. इसके लिए वहां तैयारियां जारी है.साफ-सफाई के साथ वहां सड़को को भी चमकाया जा रहा है.