एल्विश यादव ने गुस्से में एक शख्स को मारा थप्पड़, हुई जमकर हाथापाई, बोले- ‘छोड़ूंगा नहीं…’

# ## Fashion/ Entertainment

(www.Arya Tv .Com) एल्विश यादव रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रिय हो चुके हैं और यूट्यूबर की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. वे कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आते रहे हैं लेकिन फिलहाल वे अपने काम के लिए बल्कि किसी बुरे कारण से सुर्खियों में आए हैं. उन्हें लेकर एक बड़ी खबर आ रही है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 वर्षीय एल्विश यादव ने जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एक आदमी को थप्पड़ मार दिया. जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने एल्विश यादव के परिवार पर कमेंट किया, जिसके बाद उन्होंने गुस्से आया और उन्होंने उसे थप्पड़मार दिया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कुछ फैन पेजों के मुताबिक, उस शख्स ने एल्विश के बारे में कुछ पर्सनल कमेंट्स किए थे जिससे वे नाराज हो गए.

एल्विश ने बाद में इस घटना के बारे में बात करते हुए एक वीडियो साझा किया और कहा कि उन्हें उस आदमी को थप्पड़ मारने का कोई अफसोस नहीं है. न्यूज 18 के मुताबिक, एल्विश ने कहा, ‘भाई, देखो, मैटर ये है, ना मुझे शौक है लड़ाई करने का, ना मेरे को हाथ उठाने का शौक है. मैं अपने काम से काम रखता हूं. मैं नॉर्मल इंसान हूं और जो फोटो खिंचवाने को कहता है, मैं खिंचवा लेता हूं, हम चाहते हैं आराम से फोटो ले. पर, जो कोई पीछे से कमेंट पास करता है, उसको नहीं बख्शते. मैं उन्हें भी नहीं बख्शता.’

एल्विश ने आगे कहा, ‘तुम्हे दिख रहा है कि साथ में पुलिस भी चल रही है और कमांडो भी हैं कि कुछ गलत कर दिया और पता नहीं चलेगा. लेकिन अगर कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो मैं नहीं छोड़ूंगा. उसने मुझे बोला और मैंने जाके उसे दे दिया. उसने गाली बकी तो मैंने उसे थप्पड़ड मारा. अपने स्टाइल का हूं. वो मुंह से बोलता है, हम मुंह से नहीं बोल पाते भाई.’