अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने एक साथ कई हिट फिल्में दी हैं। ऐसी ही एक फिल्म है तेजाब। इस फिल्म के बाद ही माधुरी को स्टारडम मिला था लोग उन्हें पहचानने लगे थे। उनका नाम माधुरी से बदलकर मोहिनी हो गया था। आज उसी फिल्म को रिलीज हुए 31 साल पूरे हो गए हैं।
फिल्म के कहानी एक ऐसे छात्र की थी जो भारतीय सेना में शामिल होने के सपना देखता है लेकिन दुर्भाग्यवश परिस्थियां उसे क्रिमिनल बना देती हैं। फिल्म का गाना एक दो तीन सुपरहिट साबित हुआ था। आज भी इस गाने को क्लासिक माना जाता है। इसका रीमेक भी बन चुका है। यह फिल्म गोल्डन जुबली हिट थी और साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी थी। यह फिल्म माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के करियर में बेंचमार्क साबित हुई। इसके बाद दोनों एक्टर्स की गिनती सुपरस्टार में होने लगी थी।
क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए पहली पसंद माधुरी नहीं बल्कि मीनाक्षी शेषाद्रि थीं लेकिन फीस और तारीख की वजह से वो यह फिल्म नहीं कर पाईं और बाद में माधुरी को साइन कर लिया गया। इस फिल्म ने माधुरी को वो पहचान दिलाई जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी।
तेजाब को आमिर खान और नाना पाटेकर के साथ एक राजनीतिक फिल्म बनाया जाना था। नाना पाटेकर ने कुछ सीन की शूटिंग भी कर ली थी लेकिन बाद में एन चंद्रा ने अनिल कपूर और नाना पाटेकर के साथ नई कहानी शुरू की। फिल्म में लोथिया पठान की भूमिका के लिए नाना को साइन किया गया था। बाद में उनकी जगह किरण कुमार ने ले ली।
माधुरी ने एक इंटरव्यू में कहा था, “जब ‘तेजाब’ रिलीज हुई, तो मैं एक फिल्म कर रही थी, जहां हम तीन लड़कियां डांस कर रही थीं। उस समय मैं इतनी लोकप्रिय नहीं थी इसलिए मुझे हमेशा पीछे खड़ा किया जाता था लेकिन फिल्म हिट होने के बाद मैं फ्रंट लाइन में आ गई थी। माधुरी ने फिल्म की सक्सेस पर बात करते हुए कहा था- “जब ‘तेजाब’ रिलीज हुई, तो मैं अपनी बहन की शादी के लिए अमेरिका गई थी। जब मैं भारत लौटी तो हवाईअड्डे पर अपनी कार की ओर जा रही थी तभी बच्चे मुझे देखकर चिल्लाने लगे- ‘वो देख हीरोइन हीरोइन’ और वे सभी मेरी तरफ दौड़ पड़े।’
