चीन के कर्ज तले तब जाएगा मालदीव, IMF ने दे डाली चेतावनी, श्रीलंका-पाकिस्तान जैसा हो सकता है हाल!

# ## International

(www.Arya Tv .Com)  श्रीलंका और पाकिस्तान के हाल से तो पूरी दुनिया वाकिफ है. कर्ज के बोझ ने इन देशों की कमर तोड़ दी है. मगर यही हालत मालदीव की भी हो सकती है, अगर उसने चीन से कर्ज लेना नहीं बंद किया! अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मालदीव की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि ये देश चीन के कर्ज तले जब जाएगा. आईएमएफ (IMF) ने कहा है कि मालदीव (Maldives debt Stress) का कर्ज उच्च जोखिम पर है.

आईएमएफ ने मालदीव को चेतावनी दी है कि वो जल्द से जल्द कर्ज लेने की अपनी नीतियों में बदलाव करे, नहीं तो उसका भी हाल वैसा ही होगा, जैसा श्रीलंका के साथ हुआ था. फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को आईएमएफ ने ये चेतावनी मालदीव को दी है. मालदीव ने चीन से काफी ज्यादा कर्ज लिया है और अब भारत से भी अपने रिश्ते खराब कर चुका है. इस वजह से देश में ऋण संकट का खतरा बहुत ज्यादा है. आईएमएफ ने तत्काल पॉलिसी एडजस्टमेंट की बात भी कही है.

मालदीव को हो सकता है नुकसान
एएफपी के अनुसार महत्वपूर्ण नीतिगत परिवर्तनों के बिना, समग्र राजकोषीय घाटे और सार्वजनिक ऋण के अधिक बने रहने का अनुमान लगाया जा सकता है. जब से चीनी समर्थक मोहम्मद मुइज्जू ने देश के राष्ट्रपति के तौर पर सत्ता संभाली है, तब से चीन ने और भी ज्यादा कर्ज देने की सहमति जताई है. पिछले महीने मालदीव के राष्ट्रपति चीन गए थे, जहां उन्होंने चीन को मदद देने के लिए धन्यवाद भी किया था.

चीन का है भारी कर्ज
अपने सफेद रेत वाले बीच के लिए फेमस ये देश, कोविड के दौरान हुए आर्थिक संकट से तो बाहर निकल चुका है पर कर्ज की वजह से आर्थिक स्थितियां अप्रत्याशित बनी हुई हैं. देश की अर्थव्यवस्था अधिकतर टूरिज्म पर ही निर्भर करती है. विश्व बैंक के अनुसार साल 2021 तक मालदीव के ऊपर 3 बिलियन डॉलर कर्ज था जो उसने चीन से लिया था. हाल ही में जब पीएम मोदी ने लक्षयद्वीप की यात्रा की थी, तब से भारतीयों में भी मालदीव और भारत की ओर उनके रूख के प्रति नाराजगी है, जिसके बाद कई भारतीयों ने मालदीव जाने के अपने प्लान को भी कैंसल कर दिया था.