(www.Arya Tv .Com) उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारतीय सेना के एक कर्मी पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के शक का मामला सामने आया है. सैन्यकर्मी पर यह शक तब गहराया जब उसके और उसकी पत्नी के बैंक खातों में विदेशों से पौने दो करोड़ रुपये आए. मामला सामने आने के बाद सेना ने आरोपी प्रिंस कुमार को बर्खास्त कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में आलमबाग कोतवाली में भी मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, सैन्यकर्मी प्रिंस कुमार और उसकी पत्नी के बैंक खातों में विदेश से पैसे आने की सूचना मिली थी. रकम भी छोटी मोटी नहीं, बल्कि पौने दो करोड़ रुपये थी. प्रिंस के खातों में ये पैसे लगातार तीन सालों से आ रहे थे. उनके खातों भी एक दो नहीं थे, बल्कि 12 थे.
लेफ्टिनेंट कर्नल की आईडी का दुरुपयोग कर फ्लाइट का टिकट बनवाने पर ये मामला खुला. बताया जा रहा है कि तीन साल में आरोपी और उसकी पत्नी के 12 खातों में 1 करोड़ 82 लाख रुपए जमा हुए थे. ये रकम कतर, नेपाल सीमा से सटे शहरों से जमा कराई गई थी.
इस बाबत आलमबाग कोतवाली में धोखाधड़ी, जालसाजी, आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है और आलमबाग पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
