(www.arya-tv.com) आगरा.आगरा में एक शौहर ने अपनी बेगम को इस बात के लिए तीन तलाक दे दिया, क्योंकि उसे तंबाकू मंजन की लत है और वह उसे छोड़ने को तैयार नहीं है. पत्नी की इस आदत से परेशान होकर कई बार शौहर ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी. आखिरकार एक मंजन की वजह से पति ने तीन तलाक बोल दिया. मामला परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा है और दोनों का समझाने का प्रयास जारी है.
8 महीने पहले मलपुरा की रहने वाली एक युवती की शादी मंटोला के रहने वाले एक युवक से हुई थी. महज़ 2 महीने ही दोनों एक दूसरे के साथ रह पाए थे. शौहर को अपनी बेगम की एक आदत बेहद बुरी लगती थी कि उसकी नई नवेली पत्नी, सुबह-शाम नशीले पाउडर वाला मंजन करती थी. उस मंजन की उसे आदत लग चुकी थी, जो कि शौहर को बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. पत्नी को कई बार मना किया गया कि वह मंजन करना छोड़ दे, लेकिन नहीं मानी. 2 महीने बाद ही शौहर ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. अब पत्नी अपने मायके में रह रही है.
काउंसलर डॉ.अमित कुमार गौड़ का कहना है कि पति ने अपनी पत्नी को बस इसी बात पर तीन तलाक दिया क्योंकि उसकी पत्नी को नशीले मंजन की आदत लग चुकी है. काउंसलिंग में पति का कहना है कि अगर उसकी पत्नी नशीला मंजन करना छोड़ दे तो वह उसे वापस अपना लेगा. वहीं पत्नी नशीला मंजन छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. एक बार मंजन छोड़ने का दबाव बनाया गया था तो पत्नी ने खुद को ही नुकसान पहुंचा लिया. यह उनकी दूसरी काउंसलिंग है. हमने उन्हें अगली डेट दी है, हम परिवार बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन दोनों पति-पत्नी को समझदारी दिखाने की जरूरत होगी.