(www.arya-tv.com)धर्मनगरी मथुरा से जिस्म के शर्मशार खेल की अनोखी खबर सामने आई है. दरअसल, गोवर्धन पुलिस ने समलैंगिक संबंध के नाम पर चौथ वसूली और कुकर्म करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से, 35,300 रुपए नकदी, अवैध असलहा, पर्स, आधार कार्ड बरामद करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है.
31 जनवरी 2024 को एक व्यक्ति द्वारा ग्रिन्डर एप्लीकेशन के माध्यम से समलैंगिक संबंध बनाने के लिए एक व्यक्ति से बातचीत की. गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित अडींग के जंगल में पूर्व योजना के अऩुसार गैंग के अन्य छः सदस्य भी मौके पर पहुंच गये. जिसके बाद एक युवक के साथ कुकर्म करते हुए वीडियो बना ली. वीडियो वायरल करने का भय दिखाते हुए उससे नकदी हड़प लिए.
ब्लैकमेलिंग, चौथ वसूली और फिर अपने साथ हुई कुकर्म की घटना से आहात युवक ने पुलिस में शिकायत कि. ईश्वर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ब्लैकमेलिंग, वसूली और कुकर्म करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और फिर जाल बिछाते हुए गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लोग उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद और मैनपुरी जनपद के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनके पास से 35000 हजार नगद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए है और उन्हें जेल भेज दिया है. अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि इस गैंग में कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है. एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.