(www.arya-tv.com) केरल सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशन धारकों को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में डिअरनेस अलाउंस (Dearness Allowance) को बढ़ाने का ऐलान किया है. राज्य के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल (KN Balagopal) ने सोमवार को बजट प्रस्तुत करते हुए डीए बढ़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बढ़े हुए डीए को एक किस्त में सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को अप्रैल, 2024 में दे दिया जाएगा. वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने कहा कि राज्य सरकार न्यू पेंशन सिस्टम पर भी गंभीरता से विचार कर रही है.