(www.arya-tv.com) इस साल ग्रैमी अवॉर्ड में भारत को गर्व करने का मौका मिला है. रविवार को लॉस एंजेलिस में हुए 66वें ग्रैमी पुरस्कार में भारत ने तीन अवॉर्ड अपने नाम कर लिए. इंडियन सिंगर शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन समेत चार म्यूजिशियन ने ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किए. शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन के बैंड ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के बैंड शक्ति के एल्बम दिस मोमेंट ने ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया. इसे बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक कैटेगिरी में ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
भारतीय संगीतकार और ग्रैमी विजेता रिकी केज ने एक वीडियो साझा करके बैंड को बधाई दी है. केज ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “शक्ति ने ग्रैमी जीता!!! इस एल्बम के माध्यम से 4 शानदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते!! बस कमाल. भारत हर दिशा में चमक रहा है.
शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन. उस्ताद जाकिर हुसैन ने उत्कृष्ट बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दूसरा ग्रैमी जीता. रिकी केज ने शंकर महादेवन की मंच से स्पीच भी शेयर की है. स्पीच में सिंगर ने कहा कि “ जॉन मैकलॉघलिन इस इवेंट में शिरकत नही कर पाए. हमे आपकी याद आतीहै जॉन जी.” शंकर न गे कहा, “ थैंक्यू.. गॉड. फैमिली, फ्रेड्स और इंडिया, हमेर गर्व है कि हम भारतीय हैं. मैं ये अवॉर्ड अपनी पत्नी को डेडिकेट करना चाहता हूं जिनके लिए मेरे म्यूजिक का हर स्वर डेडीकेट है.
” बांसुरी वादक राकेश चौरसिया को भी मिला ग्रैमी अवॉर्ड देश के बेहद फेमस बांसुरीवादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया से बेटे राकेश चौरसिया ने भी ग्रैमी अपने नाम किया. उन्हें दो अलग-अलग कैटेगिरी में पुरस्कार हासिल हुआ. उन्हें बेस्ट ग्लोबल म्यिकि परफॉर्मेंस कैटेगरी में पश्तो गाने के लिए और बेस्ट कंनटेम्प्रेरी इंस्ट्रूमेंटल एल्हम की कैटेगिरी में एज वी स्पीक के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.