हैदराबाद। हैदराबाद के काचेगुडा स्टेशन पर रविवार को ट्रेन हादसा हुआ है। कोंगु एक्सप्रेस और मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन के बीच टक्कर हो गई है। इस हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।
घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है।
हादसा उस वक्त हुआ जब प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रही कोंगु एक्सप्रेस को एमएमटीएस ट्रेन ने टक्कर मार दी। सिग्नल की गलती के कारण यह हासा हुआ। फिलहाल कुछ ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया और ट्रैक को खाली कराने की कोशिश की जा रही है।
राष्ट्रीय राजधानी में स्थित हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 1 नवंबर को पैसेंजर ईएमयू ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया था. उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया था कि शकूर बस्ती-हजरत निजामुद्दीन ईएमयू का एक कोच हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पटरी से उतरा. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली थी।
