हाथ में बैग लेकर जा रहा था युवक, पुलिस ने टोका तो बोला- ‘खाना बनाता हूं’, फिर जो मिला, नहीं हुआ आंखों पर यकीन

# ## National

(www.arya-tv.com)  जबलपुर पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 43 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं. युवक के पास इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस भी हैरान है. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक बेलबाग थाना पुलिस गलगला तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी पीयूष पटेल नमक युवक वहां से जा रहा था. युवक के पास बैग था और वह पुलिस को देखकर सकपका गया और नजर बचाकर निकालने की कोशिश कर रहा था. पुलिस को संदेह हुआ और उसे पकड़कर तलाशी ली.पुलिस ने जब उसके बैग को खोलकर देखा तो उसमें 500 के नोटों की गड्डियां देखकर हैरान रह गई. पुलिस ने पीयूष से पैसों के संबंध में पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने पैसों को अपने कब्जे में लेकर पीयूष को अपने हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक पीयूष गुजरात का रहने वाला है और जबलपुर में मदन महल में किराए के मकान में रहता है. वह खाना बनाने का काम करता है.

एक खाना बनाने वाले युवक के पास इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस को आशंका है कि यह हवाला की रकम हो सकती है. बहरहाल युवक से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पीयूष जबलपुर में किन लोगों के साथ संपर्क में था. इसके लिए उसके मोबाइल और बैंक अकाउंट की डिटेल भी निकाली जा रही है.

सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया, ‘थाना प्रभारी को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि चौकी के पास एक शख्स खड़ा हुआ है. एक बैग लिए है और युवक की गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं. सूचना की तस्दीक में एक टीम रवाना की गई. युवक चौकी के पास खड़ा था. उसके पास बैग से 43 लाख रुपये मिले. युवक के इतने पैसे कैसे आए, इसका संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. युवक को हिरासत में लिया गया है और इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित किया गया है.’