पूनम पांडे से मैनेजर तक, सब थे ‘झूठी मौत’ में शामिल, सोशल मीडिया पर भड़के लोग बोले- गिरफ्तारी होनी चाहिए

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) लॉकअप फेम कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस पूनम पांडे जिंदा हैं. कल (2 फरवरी) को एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया गया पोस्ट झूठा निकला. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है. पूनम ने दो वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्होंने बताया कि वह जिंदा हैं और पूरी तरह से ठीक हैं. पूनम पांडे से मैनेजर तक सब ‘झूठी मौत’ में शामिल थे. सोशल मीडिया पर आकर उन्होंने सफाई दी तो यूजर्स भड़क गए.

पूनम पांडे ने शनिवार (3 फरवरी) सुबह एक के बाद एक दो वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के इस ड्रामे को लेकर रची साजिश का खुलासा किया. उन्होंने सफाई दी ये उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करना था. पूनम कुछ भी कहें, लेकिन लोग उनकी इस हरकत को बेहद घटिया बताते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

पूनम पांडे ने जारी किया वीडियो
पूनम पांडे ने अपना वीडियो शेयर किया, जिसके लिए उन्होंने लिखा- ‘मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करने के लिए बाध्य महसूस कर रहा हूं – मैं यहां हूं और जिंदी हूं. सर्वाइकल कैंसर के कारण मेरी मौत नहीं हुई है, लेकिन दुखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के बारे में जानती ही नहीं थीं. कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है.’ अब एक्ट्रेस के वीडियो पर लोग अब उनको खूब खरीखोटी सुना रहे हैं.

लोग सुना रहे हैं खरीखोटी
उनके वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा- ये पब्लिसिटी का सबसे घटिया तरीका था. एक अन्य ने लिखा- ‘मौत का मजाक बनाया है, अब तुम्हारी असली मौत पर भी कोई यकीन नहीं करेगा’. एक अन्य ने लिखा- ‘खुशी है कि आप जिंदा हैं, लेकिन इस घटिया झूठ के लिए गिरफ्तारी होनी चाहिए’. एक अन्य ने लिखा- ‘जागरुकता के और भी तरीके हो सकते थे, लेकिन ये सबसे घटिया है’.

झूठी मौत की खबरों से खुश हैं पूनम
आपको बता दें कि अपने दूसरे वीडियो में उन्होंने लोगों से माफी मांगी है. साथ ही ये भी स्वीकार किया है कि उन्हें अपनी झूठी मौत की खबरों पर दुख नहीं है, क्योंकि इस खबर ने एक ही दिन में सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरुक कर दिया है