KBC 11: सीजन के बेस्ट कंटेस्टेंट का एक करोड़ पर पहुंचते ही हुआ ये हाल

Fashion/ Entertainment

‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 11 शो में अभी तक ऐसे कई कंटेस्टेंट आए जो सही जवाब देकर करोड़पति बनने में कामयाब रहे। अब एक और दावेदार पहुंचे हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है वो सीजन के बेस्ट कंटेस्टेंट हैं।
सोनी टीवी के आधिकारिक अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें कंटेस्टेंट अजीत कुमार हॉट सीट पर बैठने में कामयाब रहे। अजीत कुमार का खेल देख अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ‘आपने जिस तरह बेहतरीन खेल दिखाया बाकी कंटेस्टेंट को उससे सीख लेनी चाहिए।’
अजीत कुमार 15वें सवाल पर पहुंच जाते हैं जो एक करोड़ के लिए है। प्रोमो में दिखाया जाता है कि अमिताभ बच्चन पहले एक करोड़ के सवाल के लिए कहते हैं, उसके बाद अजीत कुमार 50-50 लाइफ लाइन की मदद लेते हैं। अब देखना होगा कि वो करोड़पति बन पाते हैं या नहीं ये तो एपिसोड के बाद ही पता चलेगा। ये एपिसोड सोमवार और मंगलवार को प्रसारित किया जाएगा।

 

पिछले दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ विवादों में घिर गया। हाल ही में प्रसारित एक एपिसोड में पूछे गए सवाल के दौरान मराठा शासक ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ को ‘शिवाजी’ कहा गया जबकि औरंगजेब को मुगल सम्राट कहकर संबोधित किया गया। जिसके बाद शो को धमकियां मिलने लगीं।
मामला बढ़ता देख सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने माफी मांगी। बाद में इस पर अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया। अमिताभ बच्चन ने शो के क्रिएटिव हेड सिद्धार्थ बसु के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘किसी को अपमानित करने की मेरी कोई मंशा नहीं थी। अगर भावनाएं आहत हुई हैं तो माफी।’