मुंबई को घर में हराने के बाद असम से भिड़ेगी यूपी की टीम, कानपुर में होगा मुकाबला

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज उत्तर प्रदेश और असम के बीच रणजी मैच खेला जाएगा. उत्तर प्रदेश की टीम अभी मुंबई की टीम को हराकर आई है यूपी टीम ने पिछले मैच में बल्लेबाजी की दम पर शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान नितीश राणा ने शतकीय पारी खेली थी.

अंक तालिका की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश की टीम पांचवें नंबर पर है. वहीं असम की टीम सबसे निकले पायदान पर है. चार दिन तक चलने वाले इस रणजी मैच के पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर मैदान पर पसीना बहाया. वहीं यूपी की टीम अपनी जीत की लय को कायम रखने की कोशिश करेगी.

असम की टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती यूपी के बल्लेबाज होंगे, जो इस वक्त शानदार फार्म में है. वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश की गेंदबाजी भी बेहद मजबूत है क्योंकि भुवनेश्वर कुमार उत्तर प्रदेश की ओर से खेल रहे हैं. कानपुर में हुए पिछले मुकाबले में भुवी ने धारदार गेंदबाजी की थी..

उत्तर प्रदेश की संभावित टीम: आर्यन जुयाल, समर्थ सिंह, शिवम शर्मा, प्रियम गर्ग, करण शर्मा, नितीश राणा, अक्षदीप नाथ, समीर रिजवी, भुवनेश्वर कुमार, अंकित राजपूत और आकिब खान.

असम की टीम: ऋषभ दास ,डेनिश दास, आकाश सेन गुप्ता ,साहिल जैन, मुख्तार हुसैन, राहुल सिंह ,कुणाल शर्मा, अभिषेक ठाकुरी, रणजीत माली, सुमित ,स्वरूपम ,राहुल सिंह, शुभम शामिल हैं.