(www.arya-tv.com) अमेठी: मन में कुछ करने का जुनून हो तो कोई भी लक्ष्य आसान हो जाता है. कुछ लोगों के सपने उनकी उम्र से बड़े होते हैं. सपने को पूरा कर अपने लक्ष्य को पाने के लिए ऐसे लोग कड़ी मेहनत करते हैं. ऐसी ही एक कहानी है, अमेठी के एक होनहार की. कुछ कर गुजरने का जज्बा ऐसा की छोटी उम्र में ही ड्रोन बना डाला.अंकुर अमेठी के राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं. अंकुर काफी मेहनती और संघर्षशील छात्र है. उन्होंने 1 वर्ष पहले ड्रोन बनाने का कार्य शुरू किया था. अंकुर अभी तक 2 ड्रोन बना चुके हैं. अंकुर की प्रतिभा का बखान इस वक्त ना सिर्फ अमेठी बल्कि पूरे देश में किया जा रहा है. ड्रोन को बनाने में अंकुर ने अपने सहयोगी के तौर पर अपने दोस्त और अपने संस्थान के विशेषज्ञों की मदद ली हैं.
अंकुर कुमार द्वारा तैयार किया गया ड्रोन बनाने में एक लाख रुपए का खर्च आया. वैसे तो ड्रोन बाजार में 15 से 20 हजार रुपए तक की लागत में खरीदा जा सकता है लेकिन इस ड्रोन में कुछ खास उपकरण भी है. ड्रोन के अंदर लाइडर सेंसर लगाया जिसकी कीमत ही 30 हजार है. इस सेंसर की खासियत है कि जमीन के नीचे की स्थिति को भी स्पष्ट कर सकता है. यह ड्रोन जमीन और एरिया मैपिंग कर सकता है. इसके अलावा इस ड्रोन में नाइट वीजन कैमरा भी लगाया गया है. जिससे रात के अंधेरे में भी कोई काम इस ड्रोन से किया जा सकता है.
इन कार्यों में उपयोगी है ड्रोन
छात्र अंकुर कुमार द्वारा कम समय में तैयार किया गया ड्रोन कई कामों के लिए उपयोगी है. सेना, औद्योगिक क्षेत्र, कृषि क्षेत्र के साथ ट्रांसपोर्टेशन सहित अन्य कई क्षेत्रों में इनका बनाया ड्रोन काम आ सकता है. इस ड्रोन को अपने हाथों से कंट्रोल किया जा सकता है. इसके साथ ही यह लंबे समय तक चलने वाला ड्रोन है.ड्रोन को बनाने में छोटे से छोटे सामान और बड़े से बड़े सामानों को अंकुर कुमार ने अलग-अलग शहरों से खरीदा. कुछ सामान अंकुर ने नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ जैसे शहर से खरीदा. इसके साथ ही कुछ सामान पटना और अन्य शहरों से खरीद कर वे इस ड्रोन को तैयार किये हैं.
छात्र अंकुर कुमार बताते हैं कि उन्होंने इस ड्रोन को बनाने की प्रेरणा उनको खुद से मिली. इस काम में इनके दोस्त शुभम शाह और संस्थान का भी इन्हें पूरा सहयोग मिला. अंकुर बताते हैं कि हमारा बनाया गया ड्रोन कई कार्यों में काम आ सकता है और आजकल कई क्षेत्रों में ड्रोन की सबसे ज्यादा जरूरत देखी जाती है. इसके लिए हमने इस ड्रोन को तैयार किया है. इस ड्रोन को कई संस्थाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है