किसने की थी मेहंदी हसन की हत्या..? प्यार करने पर दे डाली खौफनाक सजा, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी के संभल में बीते सप्ताह मेहंदी हसन नाम के किसान की हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. 23 वर्षीय किसान की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उसका ट्रैक्टर टिपलर भी गायब कर दिया था. अब पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हत्याकांड की घटना संभल जिले के असमोली थाना इलाके की है. जहां के मेहंदी हसन नाम के किसान का एक सप्ताह पहले एक झोपड़ी से शव मिला था. उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि ट्रैक्टर टिपलर से गन्ना ले जाते समय उसकी हत्या कर हत्यारे ट्रैक्टर टिपलर भी अपने साथ ले गए. पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. उनके पास से तमंचे और ट्रैक्टर टिपलर बरामद किया गया.

हत्या को दी थी लूट की शक्ल
पुलिस एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि कर दिया है. चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया था. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य दो की तलाश की जा रही है. हत्या को लूट की घटना साबित करने के लिए ट्रैक्टर गायब किया गया था. खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

प्रेम प्रसंग में हत्या
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी की बहन और मेहंदी हसन के बीच प्रेम प्रसंग था. दोनों एक-दूसरे से बात करते थे. इस बात की भनक मुख्य आरोपी को लग गई थी, लेकिन उसे यह सब नगवार गुजरा और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किसान की हत्या की साजिश रच डाली. फिलहाल दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. अन्य की तलाश की जा रही है.