(www.arya-tv.com) मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनीं सैम बहादुर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग देख दर्शक मुरीद बन गए. वहीं सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने भी जबरदस्त काम कर हर किसी का दिल लिया था.
हाल ही में फिल्म की बंपर सफलता के बाद फिल्म के मेकर ने शानदार पार्टी रखी थी. अब पार्टी के बाद दर्शकों के लिए एक खास खुशखबरी सामने आई है,. खबर है कि अब यह फिल्म अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है.’सैम बहादुर’ का प्रीमियर 26 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर किया जाएगा.
इस बारे में RSVP मूवीज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ‘सैम बहादुर’ की OTT रिलीज की जानकारी साझा की और लिखा, ‘एक दूरदर्शी नेता, किंवदंती और एक सच्चा नायक- सैम आपकी स्क्रीन पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ‘सैम बहादुर’ का प्रीमियर 26 जनवरी को ZEE5 पर होगा.’
फिल्म की कमाई की बातें करें तो, ‘1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज सैम बहादुर’ 55 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 92.97 करोड़ रुपये का कारोबार किया था तो वहीं यह फिल्म दुनियाभर मे 100 करोड़ रुपये से अधिका का कारोबार करने में सफल रही.