अमित शाह से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने क्लियर की तस्वीर, बताया बिहार में सियासी खेला की क्या है सच्चाई?

# ## National

(www.arya-tv.com)  इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली से बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार में बीते 2 दिनों से चल राहे बड़े सियासी खेला की चर्चा के बीच चिराग पासवान ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद बड़ा बयान दिया है. चिराग पासवान ने बिहार में चल रहे सियासी खेला की तस्वीर को क्लियर करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से बिहार में बड़े सियासी घटनाक्रम देखने को मिल रहा था. इन स्थितियों को लेकर कई सवाल उठ रहे थे.

चिराग पासवान ने कहा कि तमाम सियासों पर कुछ भी जानकारी अधिकृत रूप से नहीं मिल पा रही थी. इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का समय मिला था. आज उनसे मुलाकात के बाद कई बातें स्पष्ट हो गयी. उन्होंने कहा कि बिहार में सियासी खेला होने की जो बातें चल रही वो सही हैं. आने वाले दिनों में तस्वीर और अधिक साफ हो जाएगी.

चिराग पासवान की मुलाकात बेहद अहम

जानकारी के अनुसार चिराग पासवान ने मुलाकात के दौरान अमित शाह और जेपी नड्डा से उन तमाम मुद्दों पर चर्चा की जो नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद उठ सकते हैं. नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद चिराग पसावन ने गठबंधन के अंदर अपनी स्थिति को लेकर भी अमित शाह और जेपी नड्डा से खास तौर पर बातचीत की है. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि एलजेपी रामविलास की बिहार की राजनीति पर नजर है. इसको देखते हुए हमारे कई सारे कंसर्न रहे हैं.
मीडिया के माध्यम से कई तरीकों की संभावनाएं सामने आती है लेकिन हकीकत क्या चल रही है यह जानना जरूरी था.

‘जल्द स्थिति और स्पष्ट होगी’

लेकिन, मैंने दो-तीन दिन तक इसीलिए कोई बयान नहीं दिया कि जब तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं आती है तब तक कुछ भी कहना गलत होगा. इस दौरान मैं शीर्ष नेताओं के संपर्क में था और यह जानकारी प्राप्त हो रही थी कि कुछ चीज है जिस पर सुगबुगाहट चल रही है.आज मेरी तमाम मुद्दों पर जेपी नड्डा जी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से मुलाकात हुई. लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास ने अपनी बातों को मजबूती से सामने रखा और चिताओं को भी सामने रखा. उनके द्वारा सुना गया. हमारे कंसर्न को गंभीरता से एड्रेस किया जा रहा है. आने वाले दिनों में और चीज़े स्पष्ट होंगी