(www.arya-tv.com) इंसान की जब मौत होती है तो हर धर्म में अंतिम संस्कार का प्रावधान है, पर उसके तरीके अलग-अलग होते हैं. पर क्या आपने कभी जीवित इंसान के अंतिम संस्कार के बारे में सुना है. इन दिनों एक ब्रिटिश महिला है जिसने एक अजीबोगरीब अंतिम संस्कार किया. नहीं, उसने किसी की मौत पर अंतिम संस्कार नहीं किया…अपना भी नहीं किया….पर अपनी नाक का आंतिम संस्कार (Funeral of nose) कर डाला! जी हां, आपने सही सुना, एक महिला ने अपनी नाक का अंतिम संस्कार कर डाला. उसने पार्टी के रूप में एक शोक सभा का आयोजन किया जिसमें मेहमान शामिल हुए और उन्हें काले रंग के कपड़े पहने थे.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की एक महिला सोफी ने अपनी नाक का अंतिम संस्कार (Britain woman nose funeral) कर डाला. महिला की नाक काफी खराब थी और वो प्लास्टिक सर्जरी से उसे ठीक करवाना चाहती थी. आपको बता दें कि नाक की प्लास्टिक सर्जरी को रीनोप्लास्टी (rhinoplasty) कहते हैं. इसमें नाक के शेप को सुधारा जाता है. वो इस सर्जरी के लिए तुर्की जाने वाली है जहां काफी कम दामों में सर्जरी हो जाती है.
नाक की हुई अंतिम संस्कार
इस मौके पर उसकी सहेली एमी ने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर एक अंतिम संस्कार का आयोजन किया. उन्होंने नाक का अंतिम संस्कार करवाया जिसमें कई लोग शामिल हुए. वो सभी लोग काले रंग के कपड़े पहनकर आए थे क्योंकि विदेशों में लोग अंतिम संस्कार के मौके पर काले कपड़े ही पहनते हैं. लोगों के लिए शराब का आयोजन था, और एक केक भी काटा गया जिसके ऊपर सोफी की नाक की जन्म तिथि और मरने की तिथि लिखी हुई थी. इसमें 2000 से लेकर 2023 तक का समय लिखा था. लोगों ने उनकी नाक का बड़ा साइज करवा लिया था जिसे लोगों ने मास्क की तरह नाक पर पहन लिया था.
महिला तुर्की में करवाएगी नाक की सर्जरी
अंतिम संस्कार के अंत में सोफी को प्लास्टिक सर्जरी के लिए शुभकामनाएं दी गईं और उन्हें तुर्की जाने के लिए अलविदा किया गया. सोफी की नाक कुछ बड़ी थी, जिसे वो सुधारना चाहती थीं. कई लोगों ने कहा कि सोफी की असली नाक में कोई समस्या नहीं थी, उन्हें नाक की सर्जरी करवाने की कोई जरूरत ही नहीं थी. कुछ लोगों ने तो सोफी की फोटो बनवा ली थी और उसकी नाक की जगह पर काट दिया था जिससे वो अपनी नाक को उसमें घुसा सकते थे. कुछ लोगों को अंतिम संस्कार वाला आइडिया इतना पसंद आया कि वो भी ये आजमाना चाहते हैं.