उड़ते विमान में सांप निकलने से मचा हड़कंप, डर के मारे यात्रियों के छूटे पसीने, सीट छोड़ दूर जाकर हुए खड़े!

# ## International

(www.arya-tv.com)  थाई एयर एशिया की प्लाइट में अचानक से एक सांप निकल आया, जिससे विमान के अंदर हड़कंप मच गया. सांप को देखते ही डर के मारे यात्रियों के पसीने छूट गए. वे अपनी सीट को छोड़ कर दूर जाकर खड़े हुए. हालांकि ये सांप छोटा था, जो यात्री सीट के ऊपर सामान रखने वाली जगह पर रेंगते हुए दिखा. यह घटना 13 जनवरी की बताई जा रही है. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ये वीडियो @ThaiEnquirer नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने इस घटना को लेकर अहम जानकारी बताई है. उन्होंने बताया कि ‘एक टिकटॉक यूजर @wannabtailssalon ने बैंकॉक से फुकेत जा रहे विमान में एक छोटे सांप का वीडियो पोस्ट किया. यात्रियों द्वारा सांप के बारे में बताए जाने के बाद, एक फ्लाइट अटेंडेंट ने लैंडिंग से पहले उसे पकड़ने के लिए एक प्लास्टिक की बोतल और एक बैग का इस्तेमाल किया.’

एक्स पोस्ट में आगे बताया गया कि, ‘यह घटना 13 जनवरी को डॉन मुआंग हवाई अड्डे से फुकेत हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करने वाली थाई एयरएशिया की FD3015 उड़ान पर हुई. फिलहाल, इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं है कि सांप विमान में कैसे पहुंच गया, क्योंकि किसी भी यात्री ने इसे विमान में लाने की बात स्वीकार नहीं की है.’

वीडियो में क्या है दिखता?

वीडियो (snake in airasia flight video) में, प्लेन में सांप को देखते ही यात्री अपनी-अपनी सीटों से उठते हुए दिखते. सांप ओवरहेड लगेज बिन पर रेंगते हुए चल रहा था. तभी एक क्रू मेंबर वहां आता है और फिर वह उस सांप को प्लास्टिक की बोतल और एक बड़ी थैली की मदद से पकड़ता है. सांप के पकड़ने जाने के बाद भी यात्री इस घटना से घबराए हुए दिखते हैं.