(www.arya-tv.com) बॉलीवुड में एक ही नाम की कई फिल्में बनती रही हैं. कुछ हिट हुई और कुछ फ्लॉप रहीं. वहीं, कुछ फिल्ममेकर्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने पहली फिल्म हिट होने के बाद उसी नाम से सालों बाद दूसरी फिल्म भी बनाई. अजय देवगन जल्द एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. उनकी आने वाली फिल्म का नाम साल 2011 में आई एक सुपरहिट फिल्म के मिलता हुआ है.
अजय देवगन पिछले साल फिल्म ‘भोला’ में नजर आए थे. हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. अब ‘भोला’ के बाद अब अजय देवगन एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाले हैं. लेकिन, इस बार वह लोगों को एक्शन या कॉमेडी नहीं बल्कि हॉरर से डराते हुए दिखाई देंगे. 13 साल पहले इसी नाम की फिल्म पर्दे पर धमाल मचा गई थी.
हॉरर फिल्म ला रहे हैं अजय देवगन
अजय देवगन ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म का को पोस्टर शेयर करते हुए, फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है. उनकी आने वाली हॉरर फिल्म का नाम ‘शैतान’ है.
‘शैतान’ की रिलीज डेट आउट
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘शैतान’ का पोस्टर रिलीज किया है. ‘शैतान’ के पोस्टर में 5 जादुई कठपुतली नजर आ रही हैं. इस पोस्टर के साथ उन्होंने ‘शैतान’ की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. उनकी ये फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सुपरस्टार इस फिल्म के एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं.