मेट्रो से जाना है ऑफिस? आज से 27 जनवरी तक घर से निकलें जल्दी, वरना खानी पड़ सकती है बॉस से डांट

# ## National

(www.arya-tv.com) दिल्ली में रह रहे लोगों के लिए यह जरूरी खबर है. क्योंकि आज से 27 जनवरी तक दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा जांच तेज होगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक बयान में कहा है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए, शुक्रवार से 27 जनवरी तक मेट्रो स्टेशनों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा यात्रियों की सुरक्षा जांच और तेज कर दी जाएगी.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार DMRC ने बयान में कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था के कारण कुछ मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें लग सकती हैं, खासकर पीक आवर्स के दौरान ज्यादा भीड़ देखी जा सकती है. बयान में कहा गया है कि ‘इसलिए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और इन दिनों के दौरान अपने आवागमन के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें. यात्रियों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें.’

11 दिनों के लिए हवाई क्षेत्र पर भी प्रतिबंध
इस बीच, गणतंत्र दिवस की तैयारियों और समारोहों को देखते हुए इस महीने राजधानी दिल्ली में 11 दिनों के लिए हवाई क्षेत्र प्रतिबंध रहेगा. 19 से 25 जनवरी के साथ-साथ 26 और 29 जनवरी को हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध रहेगा. अधिकारियों के अनुसार, 19 से 25 जनवरी की अवधि के दौरान अनुसूचित एयरलाइनों की गैर-अनुसूचित उड़ानों और चार्टर्ड उड़ानों को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक लैंडिंग या टेक-ऑफ की अनुमति नहीं दी जाएगी.

हालांकि इस दौरान निर्धारित उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा जारी एयरमेन को नोटिस (NOTAM) के अनुसार, ये प्रतिबंध 26 से 29 जनवरी की अवधि के दौरान सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेंगे. 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर, सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक किसी भी उड़ान को उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायुसेना, बीएसएफ, भारतीय सेना के विमानन हेलीकॉप्टर संचालन के साथ-साथ राज्य के स्वामित्व वाले विमान/हेलीकॉप्टर जो किसी राज्य के राज्यपाल/मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भर रहे हैं, पर NOTAM का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.