(www.arya-tv.com) कोहरे ने रेल मंडल में ट्रेनों की रफ्तार को थाम दिया है। घंटों की देरी के कारण रोजाना हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। यहां तक कि मुरादाबाद से रामपुर तक 27 किमी की दूरी तय करने में ट्रेनों को दो घंटे से ज्यादा समय लग रहा है। बृहस्पतिवार को (15035) दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस मुरादाबाद से रामपुर तक दो घंटे पांच मिनट में पहुंची।
यह ट्रेन पहले ही 57 मिनट देरी से चल रही थी। शाम 7 बजे पहुंचे के स्थान पर 7:57 पर मुरादाबाद पहुंची थी। इसके बाद 8:09 बजे इसे रामपुर पहुंचना था लेकिन रात 10:05 बजे पहुंची। इसके अलावा अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, बेगमपुरा पुरा एक्सप्रेस पांच घंटे से ज्यादा की देरी से मुरादाबाद पहुंचीं।
कोहरे में ट्रेनों का समय सुधारने के लिए रेलवे के पास कोई प्लान नहीं है। फॉग सेफ डिवाइस भी बेअसर साबित हो रही है। मुजफ्फरपुर से आनंदविहार के बीच चलने वाली (12557) सप्तक्रांति एक्सप्रेस पांच घंटे से ज्यादा लेट चल रही है। ऐसे में यह बृहस्पतिवार सुबह 4:42 के स्थान पर सुबह 10 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह दानापुर से आनंदविहार के बीच चलने वाली (13257) जनसाधारण एक्सप्रेस सुबह 7:20 के स्थान पर दोपहर 12 बजे पहुंचने की संभावना है। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चल रही हैं। अधिकांश स्थानों पर कोहरा होने के कारण ट्रेनें दूसरे मंडलों से लेट आ रही हैं। रेलवे समय पालन में सुधार का प्रयास कर रहा है।