प्राण प्रतिष्ठा समारोह: सुरक्षा में तकनीक का होगा सर्वाधिक प्रयोग, सादी वर्दी में भी तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि नगर की सुरक्षा में तकनीक का भी प्रयोग किया गया है। पुलिसकर्मी सादी वर्दी के अलावा आधिकारिक वर्दी में भी तैनात होंगे।
अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्घालुओं को देखते हुए अलग-अलग भाषा बोलने वाले ट्रेनी आईपीएस अफसरों की भी तैनाती की गई है।

पूरे नगर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।