हाईवे पर फावड़ा ले पहुंची पुलिस, रात को गिर गया था युवक, सुबह यूं खुरचकर जमा की गई लाश!

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा: आज के समय में ऐसे कई मामले देखने को मिल रहे हैं, जिसे जानने के बाद इंसानियत से भरोसा उठ जा रहा है. आज सुबह-सुबह लखनऊ हाईवे पर वीभत्स नजारा देखने को मिला, उसे देख सबकी रुह कांप गई. ताज नगरी आगरा में आज सुबह लखनऊ हाईवे पर एक ऐसी लाश दिखी, जिसे रातभर में गाड़ियों ने बुरी तरह रौंद डाला. सड़क पर लाश के टुकड़े पांच सौ मीटर तक फैले दिखाई दिए.

शव की हालत ऐसी हो चुकी थी कि किसी को भी उबकाई आ जाए. ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने लाश को ग्राइंडर में पीस दिया हो. बताया जा रहा है कि रात में ही कोई शख्स हाईवे पर गिर गया था. इसके बाद हाईवे पर आती-जाती गाड़ियों ने अंधाधुंध शव पर चढ़ाई कर दी, जिसके कारण अब इसे पहचान पाना भी मुश्किल हो चुका है.

पेस्ट सी बनी लाश
सुबह जब लोगों ने हाईवे पर लाश देखी तो उनके होश ही उड़ गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फावड़े से लाश को एक जगह जमा किया. उन्होंने लाश के टुकड़ों को पांच सौ मीटर की दूरी से कलेक्ट किया और एक जगह जमा कर आगे की जांच के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, रातभर में लाश की ऐसी स्थिति हो गई थी कि उसका पेस्ट बन गया था.

एक अंगुली से होगी पहचान
लाश की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी. पुलिस को किस्मत से शख्स की एक अंगुली मिली है, जो पेस्ट नहीं बनी थी. अब इस अंगुली से ही लाश की पहचान की जाएगी. इस अंगुली को फॉरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है. अब फॉरेंसिकटीम इस उंगली से ही शव की शिनाख्त कर सकेगी. यह हादसा थाना फतेहाबाद क्षेत्र के किलोमीटर 19 पर हुआ, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी मची हुई है.