(www.arya-tv.com)मध्य प्रदेश के सतना जिले से हैरान करने वाली खबर है. यहां मैहर में मां शारदा धाम में 15 जनवरी की शाम अंधविश्वास की पराकाष्ठा देखने को मिली. यहां मां शारदा के एक भक्त ने हवन कुंड में अपनी गर्दन पर चाकू चलाकर अपनी बलि देने की कोशिश की. ये नजारा देखकर वहां मौजूद अन्य भक्तों के होश उड़ गए. उन्होंने जैसे-तैसे बलि दे रहे भक्त को काबू किया. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में वहां पहुंची. उसने घायल शख्स को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. यहां उसका इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि बलि की कोशिश करने वाला शख्स उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है. उसका नाम लल्लू राम बताया जा रहा. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया और उसके साथ कौन कौन था. पुलिस के मुताबिक, हवन कुंड मां शारदा धाम में ऊपर की ओर स्थित है. हम सब वहीं खड़े थे. इतने में कुछ लोग दौड़ते हुए आए और कहा कि युवक बलि देने की कोशिश कर रहा है. ये सुनकर हम तुरंत वहां भागे और उसे काबू कर लिया. गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने पहले ही उसे पकड़ लिया था. युवक की गर्दन पर हल्का चाकू चल गया था. अगर वह गर्दन के और अंदर चला गया होता तो कुछ भी हो सकता था.
भाई की तलाश कर रहा शख्स, बेहद तनाव में
पुलिस ने बताया कि उसके बाद हम खुद तुरंत युवक को अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसके जख्म पर मरहम-पट्टी कर दी. अब उसकी हालत खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि युवक जबरदस्त मानसिक तनाव में है. दो साल पहले उसका भाई गुम गया था. वह लगातार भाई की तलाश कर रहा है. यह शख्स कल शाम 5 बजे ट्रेन से मैहर आया था. उसके बाद साढ़े सात बजे मां शारदा के दर्शन करने पहुंचा. इसके बाद 8 बजे वह हवन कुंड पहुंचा और गर्दन पर चाकू चलाने लगा.