(www.arya-tv.com)अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन धीरे-धीरे करीब आता जा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे. वहीं, आज से कई अन्य अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे. हर अनुष्ठान का अपना अलग ही महत्व है.
इसी कड़ी में अलीगढ़ के ताला कारोबारी उमंग मोगा ने हाथों से 50 किलोग्राम से ज्यादा वजन का ताला तैयार करवाया है. इसे अयोध्या धाम के राम मंदिर को भेंट किया जाएगा. अलीगढ़ के मशहूर तालों की गिनती में शुमार हेरिसन लॉक्स के प्रबंध निदेशक उमंग मोगा ने बताया कि यह ताला अलीगढ़ की तरफ से हम भेंट करना चाहते हैं. वैसे तो अलीगढ़ ताले के कारोबार के लिए जाना जाता है, इसलिए प्रभु श्री राम के लिए एक छोटा सा भेंट हमारी तरफ से रहेगा.
अलीगढ़ का नाम भी वर्ल्ड मैप में शामिल हो
कारोबारी उमंग मोगा ने बताया कि प्रधानमंत्री के विजन के तहत अलीगढ़ भी मेक इन इंडिया का पक्षधर है. उनकी कोशिश है कि ताले के लिए मशहूर अलीगढ़ का नाम भी वर्ल्ड मैप में शामिल हो. विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनी है. साथ ही उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में ताला कारोबार को पंख लगेंगे.