(www.arya-tv.com) भिलाई के रेलवे स्टेशन मरोदा के पास 27 साल पुराना बरगद का पेड़ लगा हुआ था. अब इस पेड़ की डाली से पानी निकल रहा है. लोग बर्तनों में पानी भरकर घर ले जा रहे हैं. घटना को कोई दैवीय चमत्कार मान रहा है तो कोई इसे रिश्तों का दर्द मान रहा है.
क्षेत्रवासियों का कहना है कि करीब 27 वर्ष बरगद के पेड़ को लगाया था. लगाने के बाद से ही वे अपने घर के सदस्य की तरह देखरेख करते रहे और हिंदू धर्म के अनुसार पूजा जाता था. अचानक पेड़ को काट दिए जाने से लोग काफी दुखी हैं. दो दिन पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने मरोदा स्टेशन के ठीक समीप स्थित बरगद के पेड़ को क्षेत्रवासियों के भारी विरोध के बावजूद काट दिया था. जब से इसे काटा गया, उसके बाद से पेड़ के डंगल से जल निकल रहा है.पेड़ से निकल रहे जल को लोग दैवीय चमत्कार मान रहे हैं. जल लेने के लिए लंबी-लंबी कतार लगी हुई है. लोगों का दावा है कि इस जल को पीने से कई बीमारियां भी दूर हो रही है.
बरगद के पेड़ में होता है देवों का वास: हिन्दू धर्म में बरगद के पेड़ का खास महत्व बताया गया है. कहा जाता है कि बरगद के पेड़ में देवताओं का वास होता है. तभी हर लोग बरगद के पेड़ को पूजते है.भिलाई के स्टेशन मरोदा में भी लगे बरगद के पेड़ की लोग सच्चे दिल से आराधना करते थे लेकिन जब इसे काट दिया गया तो वे काफी दुखी हुए.