(www.arya-tv.com) यूपी में खिलाड़ी कोटे से कॉन्स्टेबल के बाद इंस्पेक्टर के 91 पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिसमें इसमें 56 पद पुरुष और 35 पद महिला खिलाड़ियों के हैं. इसमें चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये का वेतनमान और 4200 रुपये का ग्रेड वेतन मिलेगा. अभी तक इसमें अधिकतम आयु सीमा 27 साल थी लेकिन नए आदेश के मुताबिक अब 16 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक के खिलाड़ी इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल मिलाकर सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है.
अभी तक न्यूनतम उम्र 21 साल से लेकर 27 साल तक थी. लेकिन अब 16 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक के खिलाड़ी इसमें आवेदन कर सकते हैं. अब ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी 2024 तक कर सकते हैं. अभी तक इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 जनवरी रखी गई थी लेकिन आयु सीमा में छूट देने के साथ ही इसमें आवेदन करने की तारीख को भी बढ़ा दिया गया है. अब 24 जनवरी 2024 तक 91 पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. दरोगा भर्ती के अभ्यर्थी खिलाड़ियों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का आदेश अपर सचिव ने जारी किया है.
भर्ती के लिए पद
पुरुष खिलाड़ियों में वॉटर स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स के लिए छह-छह, वॉलिबॉल, कुश्ती के लिए चार, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, शूटिंग, सेपक टकरा के लिए तीन-तीन, फुटबॉल, कबड्डी, बॉस्केट बॉल, तीरंदाजी, बुशू, जूडो, बॉक्सिंग, तैराकी, कराटे टीम के लिए दो-दो और साइकलिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, क्रॉस कंट्री के लिए एक-एक पद रखा गया है.वहीं महिला खिलाड़ियों में एथलेटिक्स के लिए छह, जिम्नास्टिक और शूटिंग के लिएतीन-तीन, वॉलिबाल, कबड्डी, बास्केट बॉल, तीरंदाजी, जूडो, बॉक्सिंग, तैराकी, कुश्ती के लिए दो-दो और टेबल टेनिस, बैडमिंटन, क्रॉस कंट्री, बुशू और कराटे टीम के लिए एक-एक पद रखा गया हैं.